शनिवार, 24 दिसंबर 2016

निरर्थक हो हल्ले का है तर्क क्या?

निरर्थक हो हल्ले का है तर्क क्या?

प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव ‘विदग्ध‘
                                 ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
                                  रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452


चाहती सरकार करना अंत भ्रष्टाचार का
पर समझ आता न कराण विपक्षी व्यवहार का।

दिखते जो हंगामे होते रोज नये नये सदन में
ये तो है अनुचित तरीका संसदीय प्रतिकार का।

सदन जुटता रोज फिर भी काम कुछ होता नहीं
ये तो है अपमान जनतंत्र के दिये अधिकार का।

लोकतांत्रिक प्रथा का सम्मान होना चाहिये
सदनों का तो काम ही है गहन सोच विचार का

समय, श्रम, धन देश का बरबाद होता जा रहा
यह तो एक व्यवहार दिखता गैर जिम्मेदार का।

इससे घटती ही प्रतिष्ठा हमारे जनतंत्र की
निरर्थक हो हल्ले का है तर्क क्या? आधार क्या?

सदन में ऐसी गिरावट तो कभी देखी नहीं
स्वस्थ चर्चा, वाद विवाद ही कार्य हैं सही प्रकार का।

सबोे को निज मूर्खता पर शर्म आनी चाहिये
कर रहे दुरूपयोग जो निज पद के ही अधिकार का।

जो भी अपने धर्म का निर्वाह कर सकते नहीं
कैसे हो विश्वास उन पर देश के प्रति प्यार का ?

शुक्रवार, 4 नवंबर 2016

पर्यटन



पर्यटन
प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव विदग्ध
 ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452


देख के कोई चित्र अलबम सुन के या करके पठन
जानते जब है कहीं कोई किला या ऐतिहासिक भवन
उनकी दर्शन लालसा तब पालता हर एक जन
बस इसी परिकल्पना की पूर्ति हित है पर्यटन

नदी निर्मल नीर निर्झर पडे पौधे वन सघन
देख अनुपम प्रकृति शोेभा मुदित हो जाता है मन
भूल सब दुखदर्द जग के शांति पाते है नयन
इन्ही मन की चाह पूरी करने होता पर्यटन

मिलती है खुशियाॅ तो संग ही बढता है ज्ञान धन
मिलती नई नई जानकारी बहुतो से होता मिलन
यात्रा के होते अनुभव बुद्धि पाती उन्नयन
है अनेको ज्ञान गुण का लाभदाता पर्यटन

सभी के मन को है भाता यभा संभव परिभ्रमण
बढाना संपर्क कई से करना नव ज्ञानार्जन
हर जगह उपलब्ध है अब सुविधाये भोजन शयन
साथ ही आवागम की सुखद इससे पर्यटन

तीर्थ दर्शन देव दर्शन प्राकृतिक पर्यावरण
निरख कर मन सोचता करता कभी चिंतन मनन
कौन है वह शक्ति जिसमे किया इन सबका सृजन
प्रकृति पूजा आत्मचिंतन भाव देता पर्यटन

समस्या का हल नहीं है युद्ध, है सद्भाव



समस्या का हल नहीं है युद्ध है सद्भाव

प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव विदग्ध
 ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452


सही सोच विचार से मिलती प्रगति की राह
सबको होनी चाहिये उसकी उचित परवाह

बैर भाव नहीं कभी  भी मनुज की पहचान
फिर भला सब कुछ मिटाने क्यो लडे इंसान?

सभी धर्मो ने सिखा दी प्रेम की ही बात
बैर से होती हमेशा दुखो की बरसात

उजाला खुशियों का मिट छा जाता है अंधियार
मारकाट औं युद्धो में है दुखो की भरमार

दुश्मनी कर जी नही सकता कभी इंसान
जो झगडता रहता उसको कहते सब नादान

युद्ध में होते हमेशा ही गलत व्यवहार
युद्ध तो है दुख का कारण जीत हो या हार

रोकनी पडती लडाई हो सदा लाचार
इससे अच्छा जीतना मन करके सच्चा प्यार

समस्यायें सुलझती जब होती मिलकर बात
सफलता को चाहिये सद्भाव सबका साथ।

युद्ध तो अब समझा जाता एक मानसिक रोग
हर समस्या सुलझती यदि सबका हो सहयोग

लडाई दे जाती सबके मन को गहरे घाव
समस्या का हल नहीं है युद्ध है सद्भाव

 .......................................................................................................................................................

NO WAR PLEASE



सिर्फ मन की ईष्र्या को त्यागना है।

प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव विदग्ध
 ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452

नाम तो है पाकपर नापाक हरकत
कैसी मन की अटपटी सी भावना है?

बेवजह घुस पडोसी की सरहदों में
मारना निर्दोषो को क्या कामना है?

युद्धो ने तो उजाडे कई देश पहले
आये दिन फिर युद्ध नये क्यो ठानना है?

बचाई जा सकती कई निर्दोष जानें
सिर्फ मन की ईष्र्या को त्यागना है।

जरूरी है समझदारी हर कदम पर
आदमियत के रिश्तों को यदि पालना है।

राख कर देगी तुम्हीं को आग जल यह
सोचो समझो खुद को अगर उबारना है

हम तो समझते रहे हर बार तुमको
तुम्हें अपने आपको पहचानना है।

मिल के रहने में भलाई है सभी की
दुनियाॅ की यह बात दिल से मानना है।

लडाई दे जाती सबको घाव गहरे
इससे बचने मन को बहुत सम्हालना है।


..........................................................................................................................