समस्या का हल नहीं
है युद्ध है सद्भाव
प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव
‘विदग्ध‘
ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
रामपुर, जबलपुर
मो. 9425484452
सही सोच विचार से मिलती
प्रगति की राह
सबको होनी चाहिये उसकी
उचित परवाह
बैर भाव नहीं कभी भी मनुज की पहचान
फिर भला सब कुछ मिटाने
क्यो लडे इंसान?
सभी धर्मो ने सिखा
दी प्रेम की ही बात
बैर से होती हमेशा
दुखो की बरसात
उजाला खुशियों का मिट
छा जाता है अंधियार
मारकाट औं युद्धो में
है दुखो की भरमार
दुश्मनी कर जी नही
सकता कभी इंसान
जो झगडता रहता उसको
कहते सब नादान
युद्ध में होते हमेशा
ही गलत व्यवहार
युद्ध तो है दुख का
कारण जीत हो या हार
रोकनी पडती लडाई हो
सदा लाचार
इससे अच्छा जीतना मन
करके सच्चा प्यार
समस्यायें सुलझती जब
होती मिलकर बात
सफलता को चाहिये सद्भाव
सबका साथ।
युद्ध तो अब समझा जाता
एक मानसिक रोग
हर समस्या सुलझती यदि
सबका हो सहयोग
लडाई दे जाती सबके
मन को गहरे घाव
समस्या का हल नहीं
है युद्ध है सद्भाव
.......................................................................................................................................................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें