शनिवार, 31 दिसंबर 2011

शिक्षा के मुक्तक

शिक्षा के मुक्तक
प्रो. सी.बी. श्रीवास्तव
ओ.बी. 11, एमपीईबी कालोनी
रामपुर, जबलपुर
मो.9425806252
(1)
पढना लिखना आवश्यक है जो चहिये सन्मान है
शिक्षा से हर एक आदमी पा सकता सब ज्ञान है
शिक्षा देती अंधियारे को दूर हटाकर, रोशनी
पढना लिखना सुख पा सकने, के लिये बडा वरदान है
(2)
आज जरूरी पढना लिखना पैसे चार कमाने को
अपने मन की कह सकने को मन का चाहा पाने को
शिक्षा से सजता है जीवन, घर परिवार औ" आदमी
पढना लिखना बहुत जरूरी जीवन सफल बनाने को
(3)
नया जमाना है, शिक्षा हर एक को बहुत जरूरी है
बिना पढाई पिछडापन हर जीवन की मजबूरी है
सबकी समझ बढाती शिक्षा नई नई राह दिखाती है
शिक्षा से खुशियां मिलती है घटती हर एक दूरी है
(4)
गांव गांव स्कूल खुल गये पढना अब आसान है
पुस्तक भी मिलती, भोजन भी कहां कोई नुकसान है?
बिना खर्च बनता है जीवन कई नये हैं फायदे
बस पढाई मे सच्चे मन से, सिर्फ लगाना ध्यान है।

1 टिप्पणी:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

परम आवश्यक है शिक्षा .